पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
बदायूं। कर्ज से आजिज आए एक युवक ने रविवार की शाम खुद को आग लगा ली। परिवार के लोग उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान देर रात उसने दम तोड़ दिया। सोमवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिवार के लोगों को सौंप दिया।
सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चौधरी सराय लालपुल निवासी राममूर्ति का 24 वर्षीय बेटा सुशील मजदूरी करके अपनी जीविका चलाता था। बड़े भाई राधेश्याम ने बताया कि रविवार की दोपहर सुशील बिना खाना खाए ही घर से निकल गया था। बाद में लालपुल के पास जंगल में जाकर उसने खुद को आग लगा ली। आसपास इलाके के लोगों ने उसे बमुश्किल बचाया। बाद में परिवार के लोग उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। यहां मजिस्ट्रेट को दिए बयान में सुशील ने कर्जा अधिक होने की वजह से आत्मघाती कदम उठाने की बात कही।
देर रात जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। दूसरे दिन सोमवार दोपहर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिवार के लोगों को सौंपा है। घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।