उझानी(बदायूं)। बदायूं रोड पर बृहस्पतिवार पूर्वाह्न दो बाइक में दंपति समेत चार लोग घायल हो गए। घायलों में एक युवक की हालत गंभीर है।
सहसवान के मोहल्ला चौधरी सराय निवासी परवेज अपनी पत्नी के साथ बाइक से बदायूं जाने को निकला। एस्सार पेट्रोल पंप के सामने परवेज की बाइक को पीछे से दूसरी बाइक ने टक्कर मार दी। पीछे वाली बाइक पर बदायूं में मोहल्ला कबूलपुरा गौंटिया निवासी रिजवान और इरफान सवार थे। दंपति समेत चारों घायल हो गए।
सड़क पर बेहोशी की हालत में पड़ी महिला समेत बाइक सवार युवकों को राहगीरों ने एक वाहन को रोककर अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मामला कोतवाली भी पहुंचा। घायलों के परिजन भी हादसे की भनक लगते ही अस्पताल आ गए।