उसहैत (बदायूं)। भाई के साले से कोर्ट में विवाह करने पर मायके वालों द्वारा विवाहिता को बंधक बनाने के मामले में दूसरे दिन शुक्रवार को पुलिस ने विवाहिता को एसडीएम दातागंज की कोर्ट में पेश किया। यहां एसडीएम ने विवाहिता के बयान दर्ज किए। विवाहिता का कहना था कि वह अपने पति के साथ रहेगी। इसके लिए पुलिस उसे पति के बरेली निवासी रिश्तेदार के घर छोड़ आए। इस पर एसडीएम के निर्देश पर पुलिस विवाहिता को बरेली छोड़ आई।
विदित हो कि थाना क्षेत्र के गांव कटरासादतगंज निवासी एक युवती ने पिछले दिनों अपने भाई के साले से लखनऊ कोर्ट में विवाह कर लिया था। दो दिन पूर्व विवाहिता के परिवार के लोगों को इसकी जानकारी होने पर उन्होंने उसे बंधक बना लिया। पति को यह पता लगने पर उन्होंने एसपी मंजिल सैनी को मामले से अवगत कराया। एसपी के निर्देश पर उसहैत और महिला थाने की पुलिस बृहस्पतिवार की शाम विवाहिता को उसके मायके वालों के चंगुल से छुड़ा लाई। रातभर महिला थाने में रखने के बाद शुक्रवार को उसे एसडीएम के सामने पेश किया गया। एसओ विजय गौतम ने बताया कि विवाहिता की इच्छा के अनुरूप उसे पति के रिश्तेदार के घर बरेली छोड़ दिया गया है।