बदायूं। शहर केमोहल्ला नागरान निवासी कासिम मिर्जा बुधवार की शाम अपने घर से कहीं जा रहे थे। रास्ते में कुछ लोगों ने उन्हें जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया। इससे कासिम बाल-बाल बच गए। रात को कासिम ने सदर कोतवाली में मोहल्ला मौलवी टोला निवासी शफीकुल उर्फ मुन्ना, मोहम्मद उमर के अलावा मोहल्ला हकीमबाड़ निवासी इकबाल पर हत्या के प्रयास का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस नामजदों की तलाश कर रही है।