सहसवान (बदायूं)। थाना क्षेत्र के गांव मंगली की मढैया में सोमवार सुबह आग लगने से आठ घर जलकर राख हो गए। गांव मंगली की मढैया में रामनिवास के मकान से आग लग गई। आग की चपेट में आकर राजेंद्र, नन्हें, रघुवीर, नरेश, कन्हई, प्राण, जमुना राम के मकान आकर जल गए। इस घटना में ग्रामीणों का हजारों का सामान जलकर राख हो गया।