बदायूं। एसपी रतन श्रीवास्तव का रविवार की रात मुरादाबाद रेलवे में तबादला होने के बाद दूसरे दिन सोमवार को मातहतों ने उन्हें विदाई दी। इस दौरान मुरादाबाद रेलवे से आईं नवागत एसपी मंजिल सैनी ने जिले का चार्ज संभाल लिया।
पुलिस लाइन में आयोजित विदाई समारोह में एसपी रतन श्रीवास्तव ने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में मातहतों को परिवार का सदस्य जैसा माना। गलती करने पर उन्हें सजा दी तो अपराधियों की धरपकड़ करने पर उनकी पीठ भी थपथपाई। इसके बाद नवागत एसपी मंजिल, एएसपी सिटी पियूष श्रीवास्तव, एएसपी देहात एसएस सिंह समेत अन्य अधिकारियों ने उन्हें मालाएं पहनाकर विदाई दी। कार्यक्रम में सीओ सिटी सत्यसेन, सीओ उझानी एमएस राणा, आरआई केके सिंह चौहान आदि मौजूद रहे।