बदायूं। नगर निकाय चुनाव तक किसी व्यक्ति से यदि उड़नदस्ते ने 2.50 लाख या इससे ऊपर नकदी पकड़ी जाती है और उसका संबंधित व्यक्ति सही जवाब नहीं दे पाता है तो वह रकम जब्त कर ली जाएगी।
राज्य निर्वाचन आयोग के संयुक्त आयुक्त जयप्रकाश सिंह ने डीएम को निर्देश दिए हैं कि नगरीय निकाय निर्वाचन के दौरान प्रत्याशियों तथा उनके समर्थकों द्वारा मतदाताओं को प्रलोभित कर मतदान प्रभावित करने के उद्देश्य से नकद धनराशि के वितरण की शिकायतें प्राप्त होती रहती हैं जिससे निर्वाचन के दौरान प्रत्याशियों के मध्य तनाव की भी स्थिति उत्पन्न होने की संभावना रहती है। इस प्रकार की घटनाओं का सीधा प्रभाव निर्वाचन की शुचिता एवं निष्पक्षता पर पड़ता है। इसलिए इन घटनाओं पर पैनी नजर के लिए उड़नदस्ते के गठन कर लिए जाएं। यह उड़नदस्ते निर्धारित रकम से अधिक राशि पकड़ता है और उसका जवाब संबंधित व्यक्ति नहीं देता तो वह रकम जब्त हो जाएगी। कार्रवाई की सूचना आयकर विभाग को भी दी जाएगी।