Hindi News ›   ›   कप्तान को हटाया मंजिल सैनी होंगी जिले की एसपी

कप्तान को हटाया मंजिल सैनी होंगी जिले की एसपी

Badaun Updated Mon, 04 Jun 2012 12:00 PM IST
बदायूं/लखनऊ। शहर की लालपुल पुलिस चौकी में किशोरी से बलात्कार मामले में अब कप्तान भी नप गए हैं। पुलिस अधीक्षक रतन कुमार श्रीवास्तव को बदायूं से हटाकर मुरादाबाद में पुलिस अधीक्षक रेलवे बनाया गया है। वहां तैनात रहीं मंजिल सैनी को बदायूं का एसपी बनाया गया है।

गौरतलब है कि पिछले दिनों रामपुर के एक गांव से बड़े सरकार की दरगाह पर जियारत करने आई किशोरी से लालपुल पुलिस चौकी में एक रंगरूट की मौजूदगी में उसके दोस्त द्वारा दुराचार करने का आरोप लगा था। इस मामले में रंगरूट समेत तीन पुलिस कर्मियों को निलंबित करने के साथ ही गिरफ्तार कर लिया गया था। रंगरूट को सेवा से बर्खास्त भी किया जा चुका है। इस मामले में शासन ने रविवार को कप्तान को हटाने के आदेश जारी कर दिए। उधर मथुरा के कोसीकला में दंगा भड़कने के मामले में प्रदेश सरकार ने देर रात मथुरा केडीएम संजय कुमार व कप्तान धर्मवीर को भी हटा दिया हैै। मथुरा में आईएएस आलोक तिवारी को नया डीएम और एनआर पद्मजा को नया एसएसपी बनाया गया हैै। मथुरा के एसएसपी धर्मवीर को हटाकर डीजीपी मुख्यालय से संबद्ध किया गया है। पदमजा अभी तक पीएसी में आगरा में तैनात थीं।

प्रमुख सचिव गृह आरएम श्रीवास्तव ने बताया कि प्रदेश सरकार ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश होने पर या कहीं दंगा-फसाद होने पर संबंधित जिले के कप्तान की जिम्मेदारी तय होगी और उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसी वजह से दोनों जिलों के कप्तानों को हटाया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें