Hindi News ›   ›   शहर के लिए आए बा स्कूल देहात में कर दिए स्थापित

शहर के लिए आए बा स्कूल देहात में कर दिए स्थापित

Badaun Updated Sun, 03 Jun 2012 12:00 PM IST
बदायूं। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय गरीब परिवारों की बालिकाओं के खोले गए थे, ताकि परिवार पर पढ़ाई का बोझ न पड़े, लेकिन इनका लाभ शहर और सहसवान नगर की छात्राओं को नहीं मिल पा रहा है। क्योंकि शहरी इलाकों में खुलने वाले यह स्कूल देहात में स्थापित कर दिए गए। इस तरह इन गरीब बालिकाओं का हक मारा गया।

विदित हो कि प्रदेश में सबसे अधिक कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय बदायूं में खोले गए थे। इनकी संख्या 21 है। यह जगत, समरेर, म्याऊ, अंबियापुर, दहगवां, वजीरगंज, आसफपुर, बिसौली, रजपुरा, जुनावई, गुन्नौर, उझानी, कादरचौक, सालारपुर, दातागंज, इस्लामनगर, उसावां आदि ब्लाकों में खुले हैं। इसी क्रम में शहर और सहसवान नगर शामिल था। शिक्षा महकमे के अफसरों ने यह स्कूल निर्धारित जगह न बनवाकर देहात इलाके में बनवा दिए गए। शहर का बा स्कूल शेखूपुर में स्थापित करा दिया। इसकी दूरी मुख्यालय से पांच किमी है। वहीं सहसवान नगर का स्कूल खंदक में बनवा दिया गया। इसकी दूरी भी तहसील मुख्यालय से सात किमी दूर है।

लोगों का कहना है कि दूरी अधिक होने के कारण छात्राएं हर दिन घर नहीं आ पाती। स्कूल में रोकना नहीं चाहते हैं। इस संबंध में बीएसए कृपाशंकर वर्मा का कहना है कि यह मामला पुराना है। इसकी पत्रावली दिखवाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें