बगरैन। क्षेत्र के गांव बरीपुरा निवासी धनपाल के मेंथा प्लांट का बॉयलर शुक्रवार की रात गैस अधिक बनने से फट गया। बॉयलर से निकले गर्म पानी की चपेट में आकर धनपाल का 24 वर्षी पुत्र धर्मेंद्र और पास के गांव मुशिया नगला निवासी गिरीश जल गए। परिवार के लोगों ने घायलों को बरेली के अस्पताल में भर्ती कराया है।