लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Hindi News ›   ›   सिपाहियों के खिलाफ वारंट जारी, तलाश जारी

सिपाहियों के खिलाफ वारंट जारी, तलाश जारी

Badaun Updated Sat, 02 Jun 2012 12:00 PM IST
बदायूं। अधेड़ को पीटकर मारने वाले फरार सिपाहियों की गिरफ्तारी के लिए शुक्रवार को कोर्ट से वारंट जारी हो गए हैं। सिपाहियों की तलाश में बिनावर थाने की पुलिस टीमें उनके घरों को रवाना हो गईं हैं। सिपाहियों की गिरफ्तारी न होने पर उनके घरों के सामान की कुर्की की कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी।

विदित हो कि बीती 21 अप्रैल को थाना बिनावर में तैनात सिपाही राजकुमार और विमलेश क्षेत्र के गांव मुझियाना निवासी 50 वर्षीय डालचंद्र को किसी वारंट की तामील कराने गए थे। यहां दोनों सिपाहियों ने डालचंद्र से थाने चलने को कहा, वजह पूछने पर सिपाहियों ने डालचंद्र से मारपीट की। इस दौरान उसकी मौत हो गई थी। इस घटना से आक्रोशित परिवार के लोगों ने ग्रामीणों की मदद से पोस्टमार्टम के लिए शव पुलिस को नहीं किया। बाद में एसपी के निर्देश पर आरोपी सिपाहियों समेत गांव के ही प्रकाश पंडित के खिलाफ डालचंद्र के भतीजे चंद्रसेन की ओर से हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था।

तब से दोनों सिपाही फरार चल रहे हैं। आरोपी सिपाही राजकुमार एटा के कस्बा अलीगंज का रहने वाला है, जबकि विमलेश इटावा का निवासी है। शुक्रवार को कोर्ट से वारंट जारी होने के बाद थाना पुलिस सिपाहियों की तलाश में उनके घरों पर दबिश देने निकल गई है। एसओ जेपी यादव ने बताया कि दोनों की तलाश की जा रही है। फरार रहने पर उनके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई भी होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed