बदायूं। दातागंज क्षेत्र के ग्राम पापड़ में श्रीरामकथा सुनाते हुए पंडित दिनेश मोहन शास्त्री ने केवट प्रसंग का मार्मिक ढंग से सुनाया, जिसे सुनकर श्रोता भाव विभोर हो गए।
श्रीरामकथा सुनाते हुए पंडित दिनेश मोहन शास्त्री ने कहा कि भगवान राम गंगा के तट पर पहुंचे तो केवट उन्हें प्रणाम नहीं किया और पीठ फेर कर खड़ा हो गया। उसने ऐसा इसलिए किया, क्योंकि जब वह पीठ फेरकर खड़ा हो जाएगा तो भगवान राम खुद ही नाव में बैठने को कहेंगे, तब वह उनके चरण धोने की शर्त रख देगा। केवट प्रसंग को श्रद्धालुओं ने मंत्रमुग्ध होकर सुना। इस अवसर पर प्रवीण भारद्वाज ने भजन प्रस्तुत किए। महंत परमात्मादास ने भंडारे में प्रसार वितरित किया। संचालन राजेश मिश्रा ने किया। कार्यक्रम में झांकियां भी आकर्षण का केंद्र बनी रहीं।