लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Hindi News ›   ›   बाकी बचे तार भी काट ले गए चोर

बाकी बचे तार भी काट ले गए चोर

Badaun Updated Wed, 30 May 2012 12:00 PM IST
एक पखवाड़े से कटरी के कई गांव में सप्लाई ठप

उझानी(बदायूं)। कादरचौक क्षेत्र के गांव सुर्का से मौसमपुर के सरकारी नलकूप तक दो बार चोरी से बचे बिजली के तार सोमवार रात चोर फिर काट ले गए।
बिजली के तार चोरी की पहली घटना करीब 15 दिन पहले हुई थीं। उस वक्त सुर्का से भदरौल के पास तक चोरों ने आठ पोल के तार काटे थे। लाइन एक ही काटी गई लेकिन दूसरी बार चोरों ने तारों को फिर निशाना बनाया। बताते हैं कि दोनों ही बार इलाके के लोगों ने सबसे पहले असरासी उपकेंद्र पर जाकर बिजली कर्मियों को जानकारी दी। पुलिस को भी अवगत कराया गया। बिजली तो उस समय से पूरे इलाके में ठप है।
मंगलवार तड़के मौसमपुर पट्टी के कुछ लोग निकले तो उन्हें बाकी बचे तार भी पोल पर नजर नहीं आए। बमनौसी से लेकर कटरी के रास्ते ग्रामीण आगे बढ़े तो अन्य पोल पर भी लटके तार नहीं मिले। इधर, भाकियू के जिला महासचिव सत्यवीर सिंह ने बताया कि कादरचौक पुलिस और असरासी बिजली उपकेंद्र के कर्मी सबकुछ जानते हुए भी चुप हैं। सिंचाई का काम ठप हो जाने से मैंथा और पालेज की फसलें सूखने के कगार पर हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed