दातागंज (बदायूं)। मुंबई में पिछले दिनों हुई 43 लाख की लूट के मामले में बदायूं के दातागंज में आई महाराष्ट्र पुलिस कस्बे में ही कैंप किए है। आरोपी व्यक्ति फरार है, उसकी सरगर्मी से आसपास तलाश हो रही है। उसके भाई और पिता पुलिस हिरासत में हैं। दूसरी तरफ बुधवार की रात आरोपी की ही झोपड़ी से आधा किलो सोना और 40 हजार रुपये की बरामदगी कस्बा में चर्चा का विषय बनी हुई है।
विदित हो कि मुंबई के डोंगरी थाना क्षेत्र में बीती 10 मई को एक सर्राफा व्यवसायी से 43 लाख की लूटपाट की घटना हुई थी। इस मामले में डोंगरी के इंस्पेक्टर कोचले के नेतृत्व में महाराष्ट्र पुलिस तीन दिन से कस्बे में डेरा जमाए हुए है। बुधवार की रात कोतवाली पुलिस की मदद से कस्बा के एक व्यक्ति की झोपड़ी पर छापा मारकर पुलिस ने आधा किलो सोना, एक अटैची और 40 हजार रुपये की नगदी बरामद बरामद कर ली है। पुलिस के मुताबिक बरामद किया माल लूट का है। इस व्यक्ति की तलाश में पुलिस ने शाहजहांपुर के कस्बा तिलहर में भी कुछ जगहों पर दबिश दी है। इंस्पेक्टर कोचले ने बताया कि इस मामले के दो आरोपी मुंबई में पकड़े जा चुकेहैं। उन्हीं की निशानदेही पर पुलिस टीम यहां पहुंची है।
दो साल पहले भी मुंबई में एक महिला की हत्या करकेलाखों रुपये की लूटपाट की गई थी। इस मामले में मुंबई पुलिस ने कस्बा के तीन युवकों को गिरफ्तार किया था। इनमें एक युवक महिला का भतीजा भी था।