Hindi News ›   ›   चोरी के समय ही बंद मिलते हैं बैंकों के सीसीटीवी कैमरे

चोरी के समय ही बंद मिलते हैं बैंकों के सीसीटीवी कैमरे

Badaun Updated Sat, 26 May 2012 12:00 PM IST
बदायूं। बीते दो महीने से बदमाशों ने बैंकों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। कहीं पर बदमाश बैंकों में लूटपाट कर रहे हैं तो कहीं चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। खास बात यह है कि वारदात के समय बैंक या एटीएम केबिन में लगे सीसीटीवी कैमरे बंद होते हैं। ऐसे में पुलिस को घटना के सबूत नहीं मिल पाते, जबकि बदमाश साफ बच जाते हैं। हालांकि बैंक अधिकारियों का कहना है कि इन घटनाओं के बाद सभी बैंकों को दिन और रात हर समय कैमरे खुले रखने के निर्देश दिए गए हैं।

बीती 13 अप्रैल को तीन बाइकों पर सवार नौ बदमाशों ने थाना मुजरिया क्षेत्र के गांव कौल्हाई स्थित सर्वयूपी ग्रामीण बैंक से दिनदहाड़े 2.86 लाख रुपये की लूटपाट की थी। इस बैंक में सीसीटीवी कैमरों का अभाव था।

इसके बाद बदमाशों ने 21 मई की रात को पंजाब नेशनल बैंक की कछला शाखा की एटीएम मशीन काटकर उसमें रखे 5.30 लाख रुपये पार कर दिए थे। एटीएम मशीन जिस कमरे में रखी थी उसमें कैमरे नहीं थे, वहीं मशीन में लगा कैमरा भी काम नहीं कर रहा था। नतीजतन बरेली से आए इंजीनियर ने कैमरे में बदमाशों की रिकार्डिंग देखने का काफी प्रयास किया लेकिन कोई परिणाम सामने नहीं आया। ऐसे में पुलिस की तीन टीमें अभी भी अपने स्तर से बदमाशों की तलाश करने का प्रयास कर रही हैं।
इसके अगले दिन 22 मई की रात को बदमाशों ने थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के कस्बा ओरछी की पीएनबी शाखा पर धावा बोलकर वहां रखी तिजोरी काटने का प्रयास किया, सफलता न मिलने पर बदमाश वहां रखा इंवर्टर और स्टेबलाइजर लेकर भाग निकले। इससे पहले बदमाशों ने बैंक में लगे दो सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए। दूसरे दिन मौके पर पहुंची पुलिस ने जब कैमरों की रिकार्डिंग देखने का प्रयास किया तो पता लगा कि कर्मचारी बैंक बंद करने के साथ ही कैमरे भी बंद कर गए थे। इन सभी घटनाओं में कैमरे बंद होने या खराब होने की समानता मिलने से पुलिस बदमाशों के अलावा अन्य दिशाओं में भी जांच कर रही है।
24 घंटे चालू रहेंगे कैमरे
सभी बैंकों को 24 घंटे कैमरे चालू रखने के निर्देश दिए गए हैं। बिजली न होने पर उन्हें इनवर्टर से चलाने को भी कहा है। कुछ कैमरे अंधेरे में रिकार्डिंग नहीं कर पाते हैं, ऐसे में उनके स्थान पर नाइट मूड वाले कैमरे मंगवाए हैं।
डीके शर्मा, लीड बैंक मैनेजर



सुरक्षा की दृष्टि से कैमरे जरूरी
बैंकों की रुटीन चेकिंग के अलावा अपने स्तर से भी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं लेकिन सीसीटीवी कैमरे होना जरूरी है, ताकि बदमाशों को आसानी से पहचान कर उनकी गिरफ्तारी की जा सके। बैंक प्रबंधकों की बैठक लेकर उन्हें यह सुझाव भी दिया गया था। एटीएम मशीन से चोरी की घटना का पर्दाफाश करने का प्रयास चल रहा है।
विज्ञापन
रतन श्रीवास्तव, एसपी
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें