बदायूं। हलवाई चौक से मढई चौक तक सीमेंट सड़क के ऊपर डामर रोड सड़क निर्माण का विरोध किया है और इसे लेकर नगर के बाशिंदों ने डीएम से मामले की जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है।
डीएम को की गई शिकायत में बताया गया हैकि हलवाई से मढ़ई चौक तक नगर पालिका सीमेंट रोड पर डामर रोड का निर्माण कराया जा रहा है, जो संवैधानिक नहीं है। सीमेंट रोड की न तो खुदाई की गई है और न ही ऊपर से बजड़ डाली गई है। ऐसे में इस सड़क निर्माण का कोई फायदा लोगों को नहीं मिलेगा, उलटे सरकारी धन का दुरुपयोग होगा। पत्र पर बड़ संख्या में लोगों के हस्ताक्षर हैं।