अलापुर (बदायूं ) । थाना क्षेत्र के गांव पतसा में बीती रात दबंगों ने घर में घुसकर मारपीट ,लूटपाट और फायरिंग की और जाते समय जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए । पीड़ित ने एसपी से मिलकर घटना की जानकारी दी और कार्रवाई की मांग की है ।
गांव पतसा निबासी सूबेदार पुत्र नत्थू सिंह ने डीजीपी और एसपी को भेजे शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि बीती रात गांव के ही दबंग किस्म के ही रामेश्वर , अनिल , गबडा , सुनील , रजिस्टर शिवसिंह ,राजेंद्र और सत्यवीर अपने हाथों में नाजायज असलाह लेकर उसके घर पर चढ़ आए और आते ही मारपीट करने लगे । जब परिजनों ने विरोध किया तो फायगिं करने लगे और कहा कि तुम लोगों को गांव में नहीं रहने देगें । बताया कि इन लोगों ने पहले भी दबंगई के बल पर उसके एक मकान पर कब्जा कर चुके हैं और अब गांव से निकालकर दोबारा कब्जा करना चहते हैं । पीडित ने बताया कि उसके भाई रक्षपाल की पत्नी की तबियत खराब चल रही है उनकी दो लड़कियां उन्हें देखने आयी थीं। जाते समय आरोपी उनके कानों के कुंड़ल ,पायजेब ,आदि लूटकर ले गए और जाते समय कह गए कि हमारी सरकार है किसी ने पुलिस को बताया तो परिणाम ठीक नहीं होगा । पीड़ित आज अपने परिवार के साथ एसपी के पास न्याय की गुहार लगाने गया । साथ ही डीजीपी, डीआईजी को पत्र भेजकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है । एसओ चरनसिंंह यादव ने बताया कि घटना की जांच कराई जा रही है ,जांच में जो भी सच्चाई सामने आएगी उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी ।