बदायूं। कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व वसूली की समीक्षा करते हुए डीएम मयूर माहेश्वरी ने कई विभाग की कम प्र्रगति पर फटकार लगाई।
डीएम ने स्टांप देयों की वसूली के साथ-साथ व्यापार कर, आबकारी, मनोरंजन कर, बैंक देयों, भू राजस्व वसूली, सड़क परिवहन आदि विभागों को लक्ष्य के मुताबिक वसूली करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि बीस बड़ बकाएदारों की सूची हर तहसील पर चस्पा की जाए। डीएम ने बिजली विभाग के दोनों अधिशासी अभियंताओं को बिजली बकाया वसूली बढ़ने और बिजली चोरी रोकने के लिए प्रतिदिन अभियान चलाने का निर्देश दिया।
डीएफओ का वेतन काटने का निर्देश
बैठक में वन विभाग का कोई अधिकारी मौजूद न रहने पर डीएम ने डीएफओ का वेतन काटने का आदेश अपर जिलाधिकारी वित्त जयंत कुमार दीक्षित को दिया।