बदायूं। स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतरीन काम करने वाली आरोग्यम संस्था के संचालक और मौजूदा समय में बदायूं डीएम मयूर माहेश्वरी और उनकी पत्नी शाहजहांपुर डीएम रितु माहेश्वरी को न्यूयार्क अमेरिका में सम्मानित किया जाएगा। आरोग्यम को अंतराष्ट्रीय स्तर पर वर्ष 2012 के लिए यूएन पब्लिक सर्विस एवार्ड देने का निर्णय संयुक्त राष्ट्र संघ (यूएन)ने लिया है। संस्था को इंप्रूविंग द पब्लिक सर्विस डिलीवरी श्रेणी के अंतर्गत प्रथम पुरस्कार दिया गया है। यह कार्यक्रम जून में होगा।
आईएएस दंपति ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में आईसीटी (सूचना संचार तकनीकी)के सहयोग से नियमित टीकाकरण व गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण के साथ ही जननी सुरक्षा योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए आरोग्यम नाम की योजना की शुरूआत वर्ष 2009 में एक अभियान रूप में की, जिसमें परिवारों के फोन, मोबाइल कॉल और हिंदी में एसएमएस के जरिए स्वास्थ संबंधी योजनाओं व गर्भवती महिला व बच्चों के टीकाकरण की तिथि व स्थान की सूचना घर बैठे दी जाती है। इस योजना से टीकाकरण कार्यक्रम में काफी सुधार हुआ और गर्भवती महिलाओं व बच्चों के टीकाकरण, संपूर्ण एएनसी व पीएनसी का रजिस्ट्रेशन, जननी सुरक्षा का प्रोत्साहन संबंधी काफी अच्छे नतीजे सामने आए। भारत सरकार ने इस योजना को पूरे देश में मदर एंड चाइल्ड ट्रैकिंग सिस्टम के नाम से अंगीकृत भी कर लिया है। यहां प्रदेश में भी इस योजना को प्रभावी ढंग से लागू किया जा रहा है। इस योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए आरोग्यम योजना को विभिन्न एवार्ड और नेशनल ई गवरनेंस एवार्ड, यूपी स्टेट ई-गवरनेंस एवार्ड, नासकाम सोशल इनोवेशन ऑनर से सम्मानित किया गया है। इस समारोह में चार सौ से अधिक प्रतिभागी, जिसमें प्रमुख रूप से प्रेसीडेंट जनरल एसेंबली, अंडर सेक्रेटरी जनरल फार इकोनॉमिक एंड सोशल एफेयर्स केसाथ विश्वभर के उच्चस्तरीय अधिकारी शामिल होंगे।