बदायूं। रूटचार्ट के तहत अतिक्रमण हटाओ के तहत भले ही प्रशासन को हर रोज कार्रवाई करनी थी लेकिन अभी तक यह अभियान एक-एक दिन छोड़कर चलाया जा रहा है। ऐसे में इस अभियान को लेकर प्रशासन की उदासीनता भी सामने आ रही है। प्रशासन को बृहस्पतिवार को भी यह अभियान चलाया जाना था लेकिन सिटी मजिस्ट्रेट जमीर आलम ने बताया कि व्यस्तता के कारण अभियान नहीं चलाया जा सका। इससे पहले मंगलवार को भी यह अभियान नहीं चलाया जा सका था।