उझानी(बदायूं)। कछला पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम को उखाड़ कर 5.30 लाख रुपये उड़ा ले जाने के मामले में पुलिस को दूसरे दिन भी कोई सफलता नहीं मिली। इस बीच पुलिस की एक टीम ने कांशीरामनगर जिले में कुछ स्थानों पर दबिश भी दी। साथ ही उसे एटीएम काटने में किसी मास्टर माइंड का हाथ होने का शक है। इस बीच पुलिस ने तीन-चार संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
समूचे प्रकरण में अब तक पुलिस की जांच हालांकि किसी खास सुराग पर नहीं पहुंची है लेकिन उसे शक इसी बात का है कि एटीएम काटने वाला कोई साधारण चोर या बदमाश नहीं हो सकता, क्याेंकि एटीएम पर आरी उसी स्थान पर चलाई गई जहां लॉक होता है। मशीन के किसी अन्य हिस्से पर चोट तक नहीं की। कोई अपरिचित होता तो एटीएम मशीन के अन्य हिस्से में भी तोड़फोड़ करता। ऐसा कोई मास्टर माइंड ही कर सकता है। ऐसे ही कई पहलू पुलिस की जांच में शामिल बताए जा रहे हैं।
केस के वर्कआउट को जुटी पुलिस की तीन टीम में से एक टीम ने मंगलवार रात पड़ोसी जिले कांशीरामनगर के उन स्थानों पर दबिश दी जहां आपराधिक प्रवृति के लोग बताए गए थे। पुलिस को वहां भी कोई खास सफलता नहीं मिली। इस बीच पुलिस रात में चार-पांच युवकों को हिरासत में लिया। संदिग्ध नजर आने पर उनसे बुधवार शाम तक पूछताछ की गई। कछला चौकी इंचार्ज नौरंगीलाल ने बताया कि पुलिस चोरों तक पहुंचने में जुटी है।