अलापुर (बदायूं)। थाना क्षेत्र के कस्बा सखानूं और गांव करीमपुर में आग ने जमकर तांडव मचाया। आग ने दोनों गांव के आठ घरों को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक हजारों का सामान जलकर राख हो चुका था।
कस्बा सखानूं में दोपहर करीब एक बजे लगी आग पर करीब डेढ़ घंटे बाद काबू पाया जा सका। सखानूं के वार्ड नंबर-5 के निवासी शाहिद, मुजक्किर, नदीम, मोहम्मद मियां, मोहम्मद मियां ठेकेदार, अकीला और बड़कू आदि ने बताया कि उनके घरों में आग लगने से घरों में रखा अनाज, कपड़े सहित हजारों का सामान जलकर राख हो गया। इधर, क्षेत्र के गांव करीमपुर में दोपहर के समय गांव के साधूराम, ओमपाल और नवाब के घर में आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि लोग उसे कड़ी मशक्कत के बाद बुझा सके। ग्रामीणों ने बताया आग लगने से करीब तीनों के घरों में तीस हजार का नुकसान हुआ है ।