बिसौली (बदायूं)। बरेली-दिल्ली रेलमार्ग पर मंगलवार की शाम मालगाड़ी का वैगन तेज गति होने के कारण पटरी से उतर गया था। इससे बरेली-चंदौसी मार्ग बंद हो गया था। देर रात लगभग साढ़े 11 बजे मुरादाबाद से आई रेलवे की जेसीबी ने वैगन को उठाकर ट्रैक पर रखा, बाद में ट्रैक की मरम्मत भी की गई। बाद में ट्रेनों का संचालन शुरू करवा दिया गया। दूसरे दिन बुधवार को भी सभी ट्रेनें यहां से होकर गुजरीं। हालांकि ट्रैक मरम्मत का पूरा काम अगले सप्ताह में कराया जाएगा।
विदित हो कि मंगलवार की शाम बरेली से चली मालगाड़ी का एक वैगन आसफपुर रेलवे स्टेशन से पहले ट्रैक से उतर गया था। इसकेबावजूद गाड़ी चलने से ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया था। छह घंटे तक इस मार्ग की सभी ट्रेनें रोक दी गईं। जबकि एक ट्रेन को रूट बदलकर गंतव्य को रवाना किया गया। रात को मुरादाबाद, चंदौसी और बरेली रेलवे के लगभग सौ अधिकारियों कर्मचारियों की टीम मौके पर पहुंच गई और ट्रैक की मरम्मत का काम किया गया। रेलवे चंदौसी के असिस्टेंट डिप्टी इंजीनियर मुनेंद्र कुमार ने बताया कि मालगाड़ी की स्पीड तेज होने के कारण वैगन उतर गया था। ट्रैक की मरम्मत कर दी गई है। सभी ट्रेनों का संचालन हो रहा है।