इस्लामनगर। कस्बा के मोहल्ला कुरेशियान निवासी नदीम मंगलवार की शाम शराब पीकर अपने तीन दोस्तों के साथ उत्पात मचा रहा था। चूंकि उस समय मोहल्ले में ही एक वृद्धा की मौत हो गई थी, ऐसे में मोहल्ले के ही चांदबाबू ने इसका विरोध किया। उस समय तो आरोपी वहां से चले गए लेकिन दूसरे दिन बुधवार को आरोपियों ने चांदमियां के घर का दरवाजा तोड़ दिया और उन्हें पीटकर घायल कर दिया। इलाके में दहशत फैलाने के लिए हमलावरों ने फायरिंग भी की। इस मामले में पुलिस ने नदीम के साथी रईस और वहीद को हिरासत में लिया है।