बदायूं। शहर के मोहल्ला फकीरी सराय में बुधवार की दोपहर एक घर से पुलिस ने युवक का शव बरामद किया है। युवक बुलंदशहर का रहने वाला था, और यहां किराए के घर में रहकर हलवाईगिरी का काम करता था।
सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला फकीरी सराय के लोगों ने बुधवार को मायादेवी के घर से दुर्गंध आती देख पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मायादेवी के घर का कमरा खोलकर उसमें एक युवक का शव बरामद किया। मायादेवी ने पुलिस को बताया कि युवक का नाम राजेश था। वह बुलंदशहर का रहने वाला था। बीते छह माह से राजेश उनके घर में बतौर किराएदार रह रहा था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में राजेश की मौत करंट से होने की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट में शव दो दिन पुराना होने की बात दर्ज है। पुलिस ने शव को सुरक्षित रखने के साथ ही युवक के परिवार केलोगों को मामले की जानकारी दी है।