वजीरगंज। थाना क्षेत्र के गांव वीरमपुर निवासी 40 वर्षीय वीरेंद्र की बीती 30 मार्च को बदमाशों ने खेत पर हत्या कर दी थी। बाद में इन्हीं बदमाशों ने पास के गांव किशनपुर निवासी बलवंत केघर लूटपाट भी की थी। बुधवार को पुलिस ने इस घटना का पर्दाफाश करने का दावा किया है। पुलिस ने बरेली के थाना अलीगंज क्षेत्र केगांव गहनी निवासी जुल्फकार नाम के व्यक्ति को एक तमंचा समेत गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि जुल्फकार इस घटना में लिप्त था। हालांकि इस मामले में नामजद रमेश निवासी वीरमपुर को पुलिस दो महीने बाद भी गिरफ्तार नहीं कर सकी है और उसकेअज्ञात साथी को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।