सिलहरी। थाना कुंवरगांव क्षेत्र के गांव ललेई निवासी छोटे की छह वर्षीय पुत्री जगरानी को मंगलवार की शाम जंगली सुअर ने उठाकर पटक दिया। इससे बच्ची की मौत हो गई। वहीं सुअर ने गांव के ही 42 वर्षीय लक्ष्मण और 38 वर्षीय मालदेवी को काटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। परिवार के लोगों ने शव का पोस्टमार्टम कराए बिना उसकी अंत्येष्टि कर दी।