बदायूं। जिले में मल्टी सेक्टोरियल प्लान के तहत करोड़ों रुपये के काम चल रहे हैं। डीएम ने मीटिंग कर इस प्लान की समीक्षा की। मल्टी सेक्टोरियल प्लान के तहत बालिका छात्रावास के लिए भी प्रस्ताव तैयार करने का कहा गया।
शिविर कार्यालय पर हुई बैठक में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी जहीर अब्बास ने बताया कि इस प्लान के तहत 4310 इंदिरा आवास, 25 स्वास्थ्य केंद्र, 720 अंागनबाड़ी केंद्र, सहसवान में एक राजकीय पॉलीटेक्निक, गभियाई में एक राजकीय इंटर कॉलेज, बिसौली में एक आईटीआई और निजामपुर में एक हायर सेकेंड्री स्कूल का निर्माण कार्य प्रगति पर हैं। उन्होंने बताया कि इन कार्यों पर 6310 लाख की लागत आएगी, जिसमें 5810 केंद्र और 509.59 लाख प्रदेश सरकार वहन करेगी।