अलापुर (बदायूं)। जंगल में लकड़ी काट रहे लोगों को पकड़ने पहुंचे सिपाहियों और ग्रामीणों पर सोमवार की रात वहां मौजूद एक लकड़ी माफिया ने फायरिंग कर दी। इससे एक ग्रामीण और सिपाही घायल हो गए। इस दौरान पुलिस ने फायरिंग करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। ग्रामीण की हालत गंभीर होने पर उसे बरेली रेफर किया गया है। घटना से आक्रोशित घायल केपरिवार के लोगों ने दूसरे दिन मंगलवार की सुबह पुलिस चौकी में खड़ी सिपाही की बाइक तोड़ दी। घायल के भाई की तहरीर पर पुलिस ने पकड़े गए लकड़ी माफिया के खिलाफ हत्या का प्रयास की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
थाना उसावां क्षेत्र की हड़ौरा चौकी पर सोमवार की रात कांस्टेबिल मिथुन कुमार और बलराम सिंह बैठे थे। इस दौरान गांव के कुछ लोगों ने सिपाहियों को पास के जंगल में कुछ लोगों द्वारा पेड़ काटने की सूचना दी। रात लगभग 11 बजे दोनों सिपाही और गांव के ही महेंद्र व छोटे मौके पर पहुंच गए। इस दौरान वहां खड़े एक व्यक्ति ने सिपाहियों पर फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग में छोटे गोली लगने से घायल हो गया। साथ ही सिपाही बलराम सिंह को भी गोली छूती हुई निकल गई, इससे वह भी घायल हुआ है। हालांकि सभी ने मिलकर फायरिंग करने वाले व्यक्ति को पकड़ लिया। जबकि उसके साथी वहां से भाग निकले।
मौके पर पहुंची पुलिस पकड़े गए व्यक्ति को थाने ले आई। यहां पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम गजराज कश्यप निवासी गांव अंगेसी थाना अलापुर बताया। इधर, पुलिस ने छोटे को बरेली के एक अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना की जानकारी होने पर दूसरे दिन मंगलवार को छोटे के परिवार के लोगों ने सिपाही बलराम सिंह की बाइक तोड़ दी। परिवार के लोगों का कहना था कि सिपाही छोटे को वहां क्यों ले गए। शाम को पुलिस ने छोटे केभाई लालाराम की तहरीर पर गजराज के खिलाफ हत्या का प्रयास और पुलिस पार्टी पर हमला करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। एसओ देवेंद्र चौधरी ने बताया कि नामजद के साथियों की तलाश की जा रही है।