बदायूं। वन विभाग के कर्मचारी बाबूराम अरुण ने लड़की की शादी सहित अन्य घर की बेहद जरूरी मांगों को पूरा करने के लिए वेतन के अग्रिम भुगतान की मांग की। अधिकारियों के कोई ध्यान न देने से आहत कर्मचारी ने दफ्तर के बाहर धरना देना शुरू कर दिया है। कर्मचारी को कांग्रेस को भी समर्थन दिया है।
धरने पर बैठे बाबूराम ने यह आरोप लगाया है कि वेतन के अग्रिम भुगतान के नाम पर विभाग के एक अधिकारी उससे पांच प्रतिशत सुविधा शुल्क की मांग कर रहे हैं। जिसके विरोध में श्री अरुण कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए हैं। इनके समर्थन में उतरे कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा है कि वन विभाग का कर्मचारी अपने अधिकार की मांग कर रहा है तो विभाग के एक अधिकारी इनसे पांच प्रतिशत रिश्वत की मांग कर रहा है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि श्री अरुण के साथ कांग्रेस कार्यकर्ता भी क्रमिक अनशन करेंगे। भुगतान सोमवार तक नहीं हुआ तो 28 मई को विभाग का घेराव किया जाएगा। बुधवार को सुनील राठौर कार्यवाहक अध्यक्ष मनरेगा कांग्रेस समिति अपने साथियों के साथ धरने पर बैठेंगे। 24 मई को पीसीसी सदस्य राजकुमार सिंह, 25 मई को युवक कांग्रेस विधान सभा अध्यक्ष शेखूर साहू, 26 को पीसीसी सदस्य मुन्ना लाल सागर, 27 को नरेश गुप्ता धरने पर बैठेंगे। 28 मई को जिला कांग्रेसाध्यक्ष ओमकार सिंह के नेतृत्व में वन विभाग के कर्मचारी का अधिकार दिलाने के लिए वन विभाग का घेराव किया जाएगा।