बदायूं। जिला अस्पताल से अब तक केवल मरीजों को ही दिक्कत हो रही थी, लेकिन मंगलवार को तो हद तब हो गई जब जिला अस्पताल में तैनात एक वार्डब्वाय के भाई को तबियत खराब होने पर भर्ती नहीं किया गया। वार्डब्वाय प्राइवेट वार्ड की मांग कर रहा था। इससे नाराज लोगों ने जिला अस्पताल परिसर में नारेबाजी करते हुए हंगामा किया।
जिला अस्पताल में तैनात एक वार्डब्वाय के भाई की मंगलवार की सुबह तबियत खराब हो गई। इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराने के लिए लाया गया और इमरजेंसी वार्ड में बैड खाली नहीं होने के कारण बर्डब्वाय प्राइवेट वार्ड की मांग करने लगा। इसे लेकर बात बिगड़ गई तो वार्डब्वाय सहित कई कुछ लोग नारेबाजी करते हुए हंगामा करने लगे, जिससे अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। बाद में इमरजेंसी वार्ड में जगह खाली होने पर मरीज को भर्ती करा दिया गया, जिससे मामला शांत हो गया।
अस्पताल के जो नियम हैं, उसका अनुपालन सभी को करना होगा, चाहे व आम आदमी हो या अस्पताल का कर्मचारी।
नरेंद्र सिंह, सीएमएस