बदायूं। भाजपा बिल्सी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सीमा चौहान के आवास पर बैठक हुई, जिसमें हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचार और उत्पीड़न पर चिंता जाहिर की गई।
बैठक में सीमा चौहान ने कहा कि हिंदू समुदाय के साथ कई बड़ घटनाएं हो चुकी हैं। शासन-प्रशासन इन घटनाओं को गंभीरता से नहीं ले रहा है। हिंदू क्रांति दल के प्रदेशाध्यक्ष मुकेश सिंह पटेल ने भी हिंदू समुदाय की स्थिति पर चिंता जाहिर की। इस मौके पर रविंद्र सिंह सोलंकी, राजेश कुमार, राजू कश्यप, महेश साहू, सुमित वर्मा, आशू राठौर, अभिषेक पटेल, मुनीश कुमार, हाकिम सिंह, रामनिवास, पीयूष मौर्य, गौरव वार्ष्णेय सहित कई लोग मौजूद रहे।