बदायूं। शहर में इन दिनों आटोलिफ्टिर गिरोह सक्रिय हो चुका है। गिरोह के सदस्यों ने मंगलवार को भी एक बाइक पर हाथ साफ कर दिया। घटना की तहरीर पुलिस को दी गई है।
शहर केमोहल्ला मीरा चौकी निवासी हरिनंदन सिंह शिक्षक हैं। मंगलवार की दोपहर घर के बाहर बाइक खड़ करके हरिनंदन घर के भीतर चले गए। कुछ देर बाद वापस लौटे तो बाइक नहीं मिली। काफी खोजबीन के बाद भी बाइक न मिलने पर घटना की तहरीर पुलिस को दी गई है। विदित हो कि शहर के मोहल्ला शिवपुरम निवासी प्रपंच जौहरी की बाइक बीती 19 मई को एसपी आफिस के पीछे से चोरी हो गई थी।