बदायूं। तय प्लाट के बजाय किसान के खेत में स्कूल निर्माण शुरू करने और विरोध करने पर घर में घुसकर तोड़फोड़ और मारपीट करने के आरोप में एसडीएम दातागंज, खंड शिक्षाधिकारी, शिक्षक समेत 12 लोगों के खिलाफ अदालत में परिवाद दायर किया गया है। मामले में सुनवाई दो जून को होगी।
थाना उसहैत क्षेत्रांतर्गत दियोकली निवासी राजेंद्र सिंह की ओर से सीजेएम कोर्ट में दायर परिवाद (मुकदमे) में खंड शिक्षा अधिकारी उसावां, एसडीएम दातागंज, प्राइमरी स्कूल के अध्यापक समेत 12 व्यक्तियों को पक्षकार बनाया गया है। इन पर आरोप है कि उन्होंने चयनित प्लाट पर स्कूल बनाने की बजाय राजेंद्र के खेत में निर्माण शुरू कर दिया। इसका विरोध करने पर विवाद हुआ तो आरोपी एकराय होकर 10 मई की शाम चार बजे राजेंद्र के घर में घुस गए। उन्होंने घरेलू सामान तोड़-फोड़ दिया और परिजनों से मारपीट की। इसकी रिपोर्ट दर्ज न होने पर राजेंद्र ने अदालत की शरण ली।