बदायूं। थाना कुंवरगांव क्षेत्र के गांव दुगरैया निवासी जाहिर अली मंगलवार की सुबह दिल्ली से रोडवेज में सवार होकर लौट रहे थे। नवादा तिराहे पर बस से उतरने के बाद वह गांव जाने के लिए दूसरे वाहन का इंतजार करने लगे। इस दौरान वहां से गुजर रही वैन में बैठकर गांव को रवाना हो गए। रास्ते में वैन सवार चार लोगों ने उनसे दो हजार रुपये की नकदी और अन्य सामान छीनकर वैन से उतार दिया। घटना की तहरीर सिविल लाइंस पुलिस को दी गई है।