बदायूं। पांच माह की गर्भवती किशोरी की सही उम्र का पता लगाने के लिए मंगलवार को जिला अस्पताल में उसका एक्सरे कराया गया। हालांकि जिला अस्पताल के रेडियोलॉजिस्ट ने अभी इसकी रिपोर्ट सीएमओ को नहीं भेजी है। वहीं किशोरी का अल्ट्रासाउंड कराने के लिए उसे बरेली भेजा गया है।
विदित हो कि थाना हजरतपुर क्षेत्र के एक गांव निवासी 13 वर्षीय दलित किशोरी के साथ गांव बमनपुरा के दो युवकों विकास और चुन्ना ने बलात्कार किया था। किशोरी के शरीरिक विकास को देख शक होने पर परिवार केलोग उसे एक डॉक्टर के पास ले गए, यहां डॉक्टर ने किशोरी के पांच माह की गर्भवती होने की पुष्टि की। दो दिन पूर्व थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ बलात्कार का मुकदमा दर्ज कर लिया। चूंकि किशोरी की उम्र कम है, ऐसे में उसकी डिलीवरी और गर्भपात कराने दोनों ही स्थिति में उसकी जान पर बन सकती है। इसलिए उसकी वास्तविक उम्र का पता लगाने के लिए मंगलवार को किशोरी के हाथ की हड्डी का एक्सरे कराया गया। वहीं गर्भ में पल रहे शिशु की स्थिति की जानकारी के लिए उसका बरेली में अल्ट्रासाउंड कराया गया है। रेडियोलॉजिस्ट डॉ. आरएस यादव ने बताया कि अभी किशोरी की रिपोर्ट नहीं देखी है, रिपोर्ट देखने के बाद उसे सीएमओ को सौंपेंगे।