दातागंज(बदायूं)। जिला गोरखपुर के थाना बड़हलगंज क्षेत्र केगांव भैंसोली निवासी सुमित्रा देवी ने कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि उनके पांच साल के पुत्र भोले को कोतवाली क्षेत्र के गांव इस्माइलपुर निवासी उनका दामाद शनिवार को उठा लाया है। आरोप है कि एक साल पूर्व सुमित्रा ने अपनी पुत्री का विवाह आरोपी युवक से किया था। उस समय युवक ने खुद को दलित बताया था लेकिन बाद में पता चला कि वह उच्च जाति का है। आरोप है कि शादी केबाद युवक उनकी पुत्री को बेवजह परेशान किया करता था। दो माह पूर्व वह पुलिस की मदद से अपनी पुत्री को यहां से ले गई थीं लेकिन 18 मई को आरोपी उसको विदा कराने आया था। मना करने पर वह उनके पांच साल के पुत्र को उठाकर ले गया है। इस पर पुलिस ने दूसरे पक्ष को भी थाने बुला लिया। देर शाम तक वहां समझौते का प्रयास चल रहा था।