बिसौली(बदायूं)। एसई इंवेस्टमेंट लिमिटेड आगरा के फील्ड इंवेस्टीगेशन ऑफीसर अशोक कुमार यादव ने कस्बा निवासी उमेश सिंह, दिनेश पाठक, हृदेश, महेंद्र, सुमित, विनोद समेत सात लोगों के खिलाफ कोतवाली में रविवार की रात धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। सभी नामजद कंपनी में बतौर फील्ड आफीसर के रूप में कार्यरत थे। इन पर आरोप है कि दो साल पूर्व कस्बा में कंपनी की शाखा खोलने के बाद इलाके के लोगों को सवा करोड़ रुपये बतौर लोन वितरित किया था। बाद में सभी ऋणधारकों से रकम की रिकवरी भी कर ली लेकिन कंपनी की आगरा शाखा में यह रकम डूबी हुई दिखा दी। कंपनी ने अपने स्तर से इस मामले की जांच कराकर आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है।