उझानी(बदायूं)। मथुरा से बाबा जयगुरूदेव के अंतिम दर्शन कर लौट रहे अनुयाइयों से भरी कार को ट्रक ने रौंद दिया। हादसे में तीन लोग घायल हो गए और कार कार काफी क्षतिग्रस्त हो गई।
यह हादसा बरेली-मथुरा हाइवे पर कछला के पास भैंसोर पुलिया पर रविवार तड़के तीन बजे हुआ। मथुरा से बाबा जय गुरूदेव के अंतिम दर्शन कर लौट रहे शाहजहांपुर जिले में सेहरामऊ थाना क्षेत्र के गांव भरगांव निवासी उनके अनुयायी जीप में सवार थे। सामने से ट्रक ने कार को रौंद दिया। हादसे में वीर सिंह और रामसेवक समेत चार अनुयायी घायल हो गए। टक्कर के बाद कार पुलिया के नीचे गिरने से बच गई।
पीछे से एक अन्य वाहन से बरेली की ओर जा रहे बाबा के अनुयाइयों ने जब चीख पुकार सुनी तो वाहन रोक घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने ट्रक को भी कब्जे में ले लिया। पुलिस ने घायल वीरसिंह की तहरीर पर हादसे की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।