इस्लामनगर(बदायूं)। दिल्ली निवासी 15 वर्षीय रामबेटी रविवार की रात अपनी कार से उझानी निवासी किसी रिश्तेदार के घर जा रहीं थीं। साथ में उनके पुत्र दीपक और रघुनाथ भी थे। बिजनौर हाइवे पर थाना क्षेत्र स्थित कटई की पुलिया के पास कार पटलने से वृद्धा की मौत हो गई। जबकि दोनों पुत्र घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।