बिसौली (बदायूं)। मैंथा की फसल की सिंचाई कर रहे चार लोगों से शुक्रवार की रात बदमाशों ने असलहों के बल पर लूटपाट कर ली। शोर मचाने पर पहुंचे ग्रामीणों को देख बदमाश फायरिंग करते हुए भाग निकले। दोनों ओर से हुई फायरिंग के बाद इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है। घटना के दूसरे दिन शनिवार को घटना की तहरीर पुलिस को दी गई है। देर शाम तक पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया था।
घटना शुक्रवार की रात लगभग साढ़ 11 बजे की है। कोतवाली क्षेत्र केगांव मई निवासी पूर्व प्रधानाचार्य जयप्रकाश मिश्रा अपने पुत्र अनिल और दो मजदूरों के साथ खेत में सिंचाई कर रहे थे। इस दौरान वहां आधा दर्जन बदमाश पहुंच गए। बदमाशों ने चारों से टार्च, फाड़वा और सौ रुपये की नकदी समेत अन्य सामान लूट लिया। इस दौरान अनिल ने शोर मचा दिया। इस पर तमाम ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। भीड़ देख बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी, ग्रामीणों ने भी जवाब में फायरिंग की। इस पर बदमाश गांव मुबारिकपुर की ओर भाग निकले। कोतवाल डीपी सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।