दहगवां। थाना जरीफनगर क्षेत्र केगांव चबूतरा निवासी भूरे का शुक्रवार की शाम गांव के ही चोबसिंह से किसी बात पर झगड़ हो गया। इस पर चोबसिंह ने अपने तीन साथियों की मदद से भूरे, उसकी पत्नी प्रेमवती और रिश्तेदार जगवती को पीटकर घायल कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।