बदायूं। रोटरी इंटरनेशनल की ओर से प्राथमिक स्कूल बिनावर में परिलक्षित टीकाकरण परिवारों की बैठक में जानलेवा छह बीमारियों के बारे में जानकारी दी। इस दौरान टीकाकरण, स्वच्छता, साफ-सफाई के बारे में जानकारी दी। रजतकांत अग्निहोत्री,मो. आरिफ, सुषमा शर्मा, सीमा शर्मा, हिना अनवार, अनुपमा आदि रहीं।