अलापुर। थाना क्षेत्र के गांव नगरिया हरदास में बीती 10 मई की रात दो पक्षों के बीच झगड़े केबाद ओमकार और उसके पुत्र राजवीर की हत्या के मामले में बृहस्पतिवार को पुलिस ने नामजद हरपन को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया। यहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। विदित हो कि दोहरे हत्याकांड की इस घटना में रूपचंद्र, सुनील, हरपन, नेकसू और योगेश को नामजद किया गया था। नामजदों में रूपचंद्र और सुनील की गिरफ्तारी पहले हो चुकी है। फिलहाल योगेश और नेकसू फरार हैं।