बदायूं। थाना मुजरिया क्षेत्र के गांव कोल्हाई स्थित सर्वयूपी ग्रामीण बैंक में बीती 13 अप्रैल को तीन बाइकों पर सवार नौ बदमाशों ने दिनदहाड़े लूटपाट की थी। बदमाश बैंक से दो लाख 86 हजार रुपये लूटकर ले गए थे। इस मामले में बृहस्पतिवार को मुजरिया पुलिस ने घटना का पर्दाफाश करने का दावा किया है। पुलिस ने थाना उघैती क्षेत्र के गांव सरह बघौली निवासी जहीर खान नाम के युवक को पकड़ा है। एसओ धीरज सिंह सोलंकी ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति के पास से 12 हजार दो सौ रुपये मिले हैं। इन नोटों पर बैंक की मुहर लगी है। साथ ही बैंक से संबंधित एक स्लिप भी बरामद हुई है। इसके अलावा पकड़े गए युवक केपास से एक तमंचा और दो कारतूस भी मिले हैं।