बदायूं। परमसत्ता स्वरूप शिरडी साईंबाबा के दरबार के सेवक और महान संत गुरुदेव महेंद्र ताहिल रामानी जी अपनी धार्मिक यात्रा और प्रवास के दौरान 19 मई शनिवार को शहर आ रहे हैं। इस दौरान गुरुदेव यहां साईं बाबा का सत्संग समेत कई धार्मिक कार्यों में भाग लेंगे।
19 मई को यहां पहुंचने पर नवादा के पास एक स्कूल में गुरुदेव का स्वागत किया जाएगा। इसके बाद दोपहर टिकटगंज स्थित कोठीवाल मंदिर में सत्संग, भजन और साईं जीवनी का पाठ होगा। शाम छह बजे डीएम रोड पर प्रवचन, कीर्तन और साईं बाबा के नाम की चर्चा होगी। दूसरे दिन 20 मई को मंडी समिति स्थित सहस्रधाम गौरीशंकर मंदिर में प्रात: नौ बजे श्रीसाईं बाबा का विधि विधान से अभिषेक कर भक्तों को बाबा के जीवन के बारे में जानकारी देंगे। इस दौरन सत्संग, साईं चर्चा और कीर्तन का आयोजन भी होगा। शाम को चार बजे से गौरीशंकर मंदिर से बाबा की पालकी यात्रा निकाली जाएगी। पालकी यात्रा के शहर के मुख्यमार्गों से होकर मंदिर पहुंचने केबाद बाबा का भोग लगाकर शयन आरती के साथ कार्यक्रम संपूर्ण होगा। इस कार्यक्रम में दीपमाला गोयल, विनीत पांडेय, अनुपम गुप्ता, नीरव बंसल, अमरीश गोयल, स्वप्निल जौहरी, और सुशांत रस्तोगी समेत तमाम भक्तगण मौजूद रहेंगे।