बदायूं। शहर के सिविल लाइंस इलाके में सक्रिय चोरों ने बुधवार की रात फिर एक घटना को अंजाम दे डाला। परिवार के लोग सोते रहे और चोर लाखों रुपये के जेवर और नकदी समेत अन्य सामान ले गए। घटना की तहरीर पुलिस को दी गई है।
थाना सिविल लाइंस क्षेत्र की बाबा कालोनी निवासी रामवीर सिंह प्रापर्टी डीलिंग का काम करते हैं। बुधवार की रात वह अपने घर के निचले हिस्से में परिवार के साथ सो रहे थे। जबकि छत पर बने कमरे में उनका भांजा सुरजीत, भतीजे श्यामवीर और रमेश लेटे थे। मध्यरात्रि में घर की पिछवाड़े से चढ़कर चोर छत पर आ गए। इसके बाद चोरों ने ऊपर केकमरे में रखा एक टीवी और डीवीडी निकाल लिया। इसके बाद चोर नीचे कमरे की अलमारी में रखे लगभग चार लाख रुपये केजेवर और कुछ नकदी ले गए। दूसरे दिन बृहस्पतिवार की सुबह परिवार के लोग जागे तो घर का नजारा देखकर दंग रह गए। घटना की सूचना पर सिविल लाइंस पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया है। एसओ सिविल लाइंस सतीश यादव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।