बदायूं। एडीएम वित्त एवं राजस्व ने मंडी के गेहूं केंद्रों का निरीक्षण किया, इस दौरान खरीद में लापरवाही बरतने पर विपणन शाखा के केंद्र प्रभारी ओपी वर्मा के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके अलावा यूपी एग्रो, पीसीएफ, एसएफसी और यूपीएसएस के जिला प्रबंधकों से स्पष्टीकरण मांगा है। सहायक निबंधक सहकारी समितियों को निर्देशित किया कि केंद्र पर वारदान की कमी न पड़ने पाए। निरीक्षण से मंडी में गेहूं क्रय केंद्रों पर हड़कंप मचा रहा।