बदायूं। राष्ट्रवादी उद्योग व्यापार मंडल केव्यापारियों ने प्रदेशाध्यक्ष मनोज कृष्ण गुप्ता के नेतृत्व में बुधवार को मंडी समिति परिसर में फायरिंग करके हेल्पर अनिल की हत्या के मामले में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। ज्ञापन में मृत हेल्पर के परिवार के लोगों को बतौर मुआवजा 10 लाख रुपये और घायलों को पांच लाख रुपये देने की मांग गई है। इसके अलावा व्यापारियों ने घटना में नामजदों की गिरफ्तारी की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में विमल रस्तोगी, अमित राजपूत, अतुल अलंकार, सचिन गुप्ता और हरिओम पांडेय आदि शामिल हैं।