बिल्सी(बदायूं)। एडीएम वित्त जयंत कुमार दीक्षित ने बुधवार को नगर की गल्ला मंडी में संचालित गेहूं क्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने दोनों केंद्र के स्टॉक रजिस्टर देखे। साथ ही शीघ्र गेहूं के उठान करने के लिए केंद्र प्रभारी अरविंद सिंह और ब्रजपाल सिंह को कड़ निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गेहूं का उठान समय से नहीं हुआ तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान किसानों की समस्याओं को भी सुना। कहा कि किसानों का शोषण हुआ तो किसी को बख्शा नहीं जाएगा। इसके बाद एडीएम ने गोदाम का भी निरीक्षण किया। उनके साथ एसडीएम इंद्रेश कुमार सिंह और तहसीलदार बीके सागर आदि मौजूद रहे।